बिहार ताज़ा खबर || फॉर्म भरने में अवैध वसूली का विरोध

2018-02-16 3

बिहार के पूर्णिया में आरकेके कॉलेज में बीए पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म भरने के मामले को लेकर छात्रों के विरोध पर कॉलेजकर्मियों ने परिसर के अंदर छात्रों के साथ जमकर मारपीट की। आधे घंटे तक कमरे में कैद रखा और पुलिस के आने के बाद छात्रों को छोड़ा गया। मारपीट में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये है।

घायल छात्रों में मानिक आलम, सुजीत कुशवाहा, आलोक राज और धनश्याम यादव का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मानिक आलम के सिर पर गंभीर चोट लगी है। वहीं सुजीत और धनश्याम के सीने और पीठ पर गंभीर रूप से वार किया गया है। इस घटना के बाद आधा घंटा सड़क को जाम रखा गया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। मारपीट की घटना को लेकर छात्रों की ओर से मधुबनी टीओपी में मामला भी दर्ज किया गया।

छात्रों ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कॉलेज के कर्मी और उनसे जुड़े लोगों ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। छात्रों ने बताया कि बीए पार्ट वन में रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने के नाम पर 750 की जगह 2300 रुपया लिया जा रहा था। इसी सिलसिले में कॉलेज के प्राचार्य इंद्रानंद यादव से मिलने के लिए गए थे। मगर उन्होंने छात्रों की परेशानी सुनने के बदले गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच प्राचार्य का बेटा राणा यादव कॉलेज के कर्मचारी के साथ लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires